नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते सरकार ने एक बार फिर से पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब आप 30 जून की बजाय 30 सितंबर तक पैन से आधार को लिंक करवा सकते हैं।
पढ़ें- डेल्टा+ वेरिएंट को लेकर हेल्थ सेक्रेटरी ने 8 राज्य…
सरकार ने कहा था कि यह पैन से आधार को लिंक करने का आखिरी मौका है। इसकी मियाद 30 जून को ही खत्म हो रही थी। हालांकि कोरोना को देखते हुए एक बार फिर लोगों को राहत दी गई है।
पढ़ें- कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना के अल्फा, बीटा, गामा,…
बता दें कि अगर कोई पैन से आधार को लिंक नहीं करता है तो उसे सेविंक अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर 20 फीसदी का टैक्स देना पड़ सकता है। इसके अलावा सेविंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन भी रुक सकता है।
पढ़ें- बच्चे कुदरत की देन हैं, रुकावट डालने का हक किसी को …
ऐसा कहा जा रहा था कि आखिरी तारीख तक कोई पैन को आधार से लिंक नहीं करेगा तो यह काम ही नहीं करेगा यानी डीऐक्टिवेट हो जाएगा। अगर किसी के अकाउंट पर 10 हजार से ज्यादा ब्याज मिलता है तो 20 फीसदी टैक्स भी देना पड़ सकता है।
पढ़ें- साथी के ढेर होने के बाद छिपा था आतंकी, सेना के जवान…
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और उन्हें मदद राशि दी गई है, उनको कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि यह राशि 10 लाख से कम होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कोई कोरोना मरीज के इलाज के लिए भुगतान करेगा, उसे टैक्स में छूट दी जाएगी।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
3 hours ago