लाॅकडाउन लगते ही फिर शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की 'दांडी यात्रा’! 400 किलोमीटर का सफर तय कर 9 दिन बाद पहुंचे बुरहानपुर | The Dandi Yatra of migrant laborers started again as soon as the lockdown started! After traveling 400 kilometers, reached Burhanpur after 9 days

लाॅकडाउन लगते ही फिर शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की ‘दांडी यात्रा’! 400 किलोमीटर का सफर तय कर 9 दिन बाद पहुंचे बुरहानपुर

लाॅकडाउन लगते ही फिर शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की 'दांडी यात्रा’! 400 किलोमीटर का सफर तय कर 9 दिन बाद पहुंचे बुरहानपुर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 23, 2021 6:30 pm IST

बुरहानपुरः कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें एक बार फिर देखी जा रही है। गुजरात के सूरत में लॉकडाउन लगने की वजह से मजदूर पैदल ही अपने राज्य उड़ीसा के लिए निकले हैं। इस बीच 400 किलोमीटर की दूरी तय कर मजदूर 9 दिन बाद आज बुरहानपुर पहुंचे। हैरानी की बात ये है कि इन मजदूरों के पास न तो किराए के लिए पैसे हैं और न ही पेट की भूख मिटाने के लिए पैसे हैं।

Read More: मृतक के आंख और कानों से निकल रहा था खून, कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

बता दें कि सभी मजदूर युवा हैं जो सूरत की किसी कंपनी में काम कर रहे थे। लॉकडाउन लगते ही ठेकेदार मजदूरों को मजदूरी दिए बिना ही भाग दिया, जिसके बाद युवा मजदूरों ने अपने-अपने घर के लिए हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही शुरू कर दिया है।

Read More: मिशन कोरोना…एक देश…कई सुर… PM के साथ हुई बैठक के बाद हालात बदलेंगे?

 
Flowers