धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश्मीर के नेताओं को बुलाया गया दिल्ली | The crucial meeting going on at Section 35-A! Union ministers including Kashmir leaders were called in Delhi

धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश्मीर के नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश्मीर के नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 29, 2019 9:58 am IST

नई दिल्ली । जे एंड के में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती पर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। इसी बीच कश्मीर मुद्दे पर भाजपा के कोर ग्रुप की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही इस मीटिंग की अध्यक्षता भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव बीएस संतोष भी इस बैठक में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में कई किलो सोना पहनकर निकले ‘गोल्डन बाबा’, सेल्फी के…

मंगलवार को आयोजित भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी की जम्मू- कश्मीर यूनिट के भी नेता भी शामिल होंगे। बैठक के एजेंडे की फिलहाल किसी को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जम्मू कश्मीर यूनिट के एक नेता के मुताबिक जिस तरह से जल्दबाजी में यह बैठक बुलायी गई है, उससे लगता है कि इसमें किसी अहम मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। नेता के अनुसार, शायद इस बैठक में आर्टिकल 35ए या फिर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बाघों की संख्या पर किया ट्वीट, कहा- टाइगर जिंदा है, से…

मंगलवार को आयोजित इस बैठक के समय की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सभी नेताओं को सोमवार को दिल्ली आने को कहा गया है, ताकि शॉर्ट नोटिस पर भी नेता बैठक में शामिल हो सकें। बैठक में शामिल होने वाले एक अन्य नेता आर्टिकल 35ए के मुद्दे पर बैठक होने की बात को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि ‘आर्टिकल 35ए का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और हम कोर्ट के फैसले के अनुसार ही कोई कार्रवाई करेंगे।’

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत का सर्वोच्च सम्मान, 8 अगस्त …

कश्मीर के नेताओं के अलावा विपक्ष की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर कई आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। इस पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कश्मीर की राजनीति करने वाले नेता आगामी विधानसभा चुनावों के चलते लोगों की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। वो हमेशा चुनावों से पहले मुख्यधारा की राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ लोगों में डर का माहौल पैदा करते रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hYHbCMqrSEM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers