अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिर​फ्तारी वारंट, आखिर अमीषा ने ऐसा क्या किया?..देखिए | The court issued a warrant against the actress Amisha Patel, what did Amisha do?

अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिर​फ्तारी वारंट, आखिर अमीषा ने ऐसा क्या किया?..देखिए

अदालत ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया गिर​फ्तारी वारंट, आखिर अमीषा ने ऐसा क्या किया?..देखिए

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:20 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:20 am IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की एक शिकायत पर जारी वारंट को तामील कराने रांची पुलिस मुंबई जाएगी। अजय सिंह ने शनिवार को बताया कि अमीषा पटेल और उनके बिजनेस साझेदार कुणाल ने एक फिल्म बनाने के लिए 2.50 करोड़ रुपये लिए थे। उन्होंने 2018 में फिल्म रिलीज होने के बाद पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन फिल्म 2018 में नहीं रिलीज हुई। जब हमने अमीषा से पैसे मांगे तो उन्होंने तीन करोड़ रुपये का एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया।

यह भी पढ़ें — ये है दुनिया की सबसे हॉट वेदर प्रजेंटर यानेट गार्सिया

जारी बयान में कहा गया है, “अमीषा और उनके मित्र कुणाल मेरे फोन काल को नजर अंदाज करने लगे। मैंने कानूनी नोटिस भेजा, अभिनेत्री ने उसका भी जवाब नहीं दिया। पिछले साल मैंने रांची जिला अदालत में एक शिकायत दायर की। अब रांची अदालत ने उनके खिलाफ एक वारंट जारी किया है।” बता दें, पिछले साल ‘देसी मैजिक’ नामक फिल्म की रिलीज के लिए अमीषा ने उनसे पैसे उधार लिए थे।

यह भी पढ़ें —रेखा के लिए उम्र बस एक नंबर, 65 की आयु में भी दिखती हैं यंग

निर्माता के अनुसार, साल 2017 में उनकी मुलाकात अभिनेत्री से हुई और उस दौरान दोनों के बीच एक फिल्म को लेकर बात भी हुई। यह फिल्म निर्माणाधीन थी और इसके एक बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी थी हालांकि कुछ आर्थिक संकट के चलते यह प्रोजेक्ट बीच में ही रुक गई और इसी वजह से सिंह ने फिल्म में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया।

यह भी पढ़ें —जब शाहरुख खान ने कहा, ‘अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे’

 
Flowers