देश का बजट : ‘‘वन नेशन, वन ग्रिड’’ से राज्यों को उचित मात्रा में मिलेगी बिजली, मीडिया में विदेशी निवेश की बढ़ेगी सीमा | The country's budget: "One nation, one grid" will give states the right amount of electricity, increase the foreign investment in the media

देश का बजट : ‘‘वन नेशन, वन ग्रिड’’ से राज्यों को उचित मात्रा में मिलेगी बिजली, मीडिया में विदेशी निवेश की बढ़ेगी सीमा

देश का बजट : ‘‘वन नेशन, वन ग्रिड’’ से राज्यों को उचित मात्रा में मिलेगी बिजली, मीडिया में विदेशी निवेश की बढ़ेगी सीमा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: July 5, 2019 5:56 am IST

दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। बही-खाता पेश करते हुए उन्होने कहा कि बिजली के मामले में हम वन नेशन वन ग्रिड की तरफ बढ़ रहें जिससे राज्यों को उचित मात्रा में बिजली मिल सकेगी। राज्यों से बात कर इस पर काम करेगें गैस पर आधारित परियोजनाओं को शुरू करने का जो प्रस्ताव आया है उस पर भी हम काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें –वन्य प्राणियों से होने वाली जनहानि पर दी जाने वाली सहायता राशि में इजाफा, 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख किया गया.. देखिए

वित्तमंत्री ने कहा कि अब लाइसेंस और कोटा राज के दिन चले गए। अब लोग बदलाव महसूस कर रहे हैं। हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं। ग्लोबल इंवेस्टरर्स मीट के लिए सरकार कार्य कर रही है। के वाई सी नियमों में सुधार जरूरी हैं। मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें –ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा

उन्होने कहा कि सबके लिए घर सुलभ हो इस क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहें। लघु और सूक्ष्म उद्योगों को 59 मिनट में एक करोण तक का लोन मिलेगा ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं। गंगा पर कार्गो चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य है। देश में अभी 650 किमी मेट्रो लाइन है। रेलवे इंफ्रा के लिए 50 लाख करोड़ की आवश्यकता है इसके लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा और पैसा जुटाया जाएगा। जिससे यात्रियों की सुविधा और रेलवे ट्रैक बनेगें। खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। इससे 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन मिलेगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/y9iFMApOhqM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers