रायपुर । महावीर नगर इलाके के प्रेम पार्क सोसाइटी में पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर देह व्यापार करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से 3 लड़कियों के साथ 3 ग्राहक और 1 महिला दलाल समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान का सरेंडर, कहा- जब तक पीएम मोदी हैं, तब …
पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला किराए पर मकान लेकर देह व्यापार कर रही है। इसी सूचना पर सीएसपी पुरानी बस्ती ने टीम के साथ आधी रात को दबिश दी तो मौके से तीन युवतियों के साथ तीन ग्राहक इस पूरे कारोबार की मास्टरमाइंड महिला दलाल यहां मौजूद थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- आश्चर्य, 2 योनी और 2 गर्भाशय वाली महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार महिला दलाल पिछले दिनों हुए कोरबा नगरनिगम चुनाव में निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है, जिसमें वो हार गई थी। उक्त महिला दलाल पूर्व में कोरबा पुलिस द्वारा पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।