225 रुपए में मिल सकती है ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO पूनावाला ने भी कही ये बात.. | The Corona vaccine of Oxford can be found for Rs 225, Poonawala, CEO of Serum Institute of India, also said this

225 रुपए में मिल सकती है ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO पूनावाला ने भी कही ये बात..

225 रुपए में मिल सकती है ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO पूनावाला ने भी कही ये बात..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 9:54 am IST

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस ​के संक्रमण से जूझ रहा है। हर दिन रिकार्ड नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ती ही जा रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। अलग-अलग देशों में कोरोना वैक्सीन बनाने का काम जारी है। भारत समेत अन्य देशों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन के  सफल होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। ।

Read More News: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान समेत 5 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ब्रेक के बाद लौटे थे सभी

बता दें ​कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन अभी ह्यूमन ट्रायल अंतिम चरण में है। उम्मीद यही जताया जा रहा है कि यह वैक्सीन सफल साबित होगी। मालूम होगा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी कोरोना वैक्सीन में पार्टनर है।

Read More News: अर्थी पर लेटे आदमी ने कहा- जिंदा हूं मैं, शवयात्रा में महिलाओं सहित पूरे गांव ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो

ऐसे में अगर ये वैक्सीन सभी चरणों सफल हो जाती है तो भारत में इस वैक्सीन की कीमत महज 225 रुपए हो सकती है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक कहा यही जा रहा है कि गरीब और मध्यम वर्गों को ध्यान में रखते हुए कीमत 225 रुपए होने का दावा किया जा रहा है।

Read More News: जानिए क्या होता है टेबलटॉप रनवे, केरल विमान हादसे में गई 17 की जान

उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन के सफल ट्रायल के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन करेगी। इस कंपनी के सीईओ अदर पूनावाला ने बीते दिनों कहा था कि भारत में यह वैक्सीन कोवीशील्ड के नाम से बेची जाएगी और इसकी कीमत एक हजार रुपये तक हो सकती है।

Read More News: बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार में पेट्रोल भराने निकला था युवक, देखें वीडियो

 
Flowers