ग्वालियर: बालाजीपुरम इलाके में आरक्षक और उनकी बहन से मारपीट का मामला सामने आया है, जहां पड़ोसियों ने आरक्षक और उनकी बहन से मामूली विवाद को लेकर मारपीट की है। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला माधौगंज थाना क्षेत्र का है। बालाजीपुरम में रहने वाले आरक्षक भानू सिंह कुशवाह का घर के छज्जे को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने आरक्षक भानू सिंह और उनकी बहन की पिटाई कर दी।