नईदिल्ली। प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस द्वारा बस लगाने के प्रकरण ने खासा सियासी रंग ले लिया है। इस मामले में कांग्रेस लगातार घिरती जा रही है, भाजपा के अलावा अब कांग्रेस के अपने लोग भी कोसने लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह ने ट्वीट करके कांग्रेस पर सवाल उठाए और कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत थी।
ये भी पढ़ें :ओडिशा-बंगाल तट पर ‘अम्फान’, पश्चिम बंगाल से 5 लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों…
उन्होने कहा कि एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020
ये भी पढ़ें: जेईई मेन, नीट 2020 के मॉक टेस्ट के लिए मोबाइल ऐप्प जारी
अदिति सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बार्डर तक ना छोड़ पाई, तब योगी आदित्यनाथ ने रातों-रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।
कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020
ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,611 मामले सामने आए, 140 की थम…
ज्ञात हो कि कोरोना संकट में हुई महाबंदी में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान जो घटनाक्रम हुआ, उससे प्रदेश की सियासत में काफी गरम है।
ये भी पढ़ें: भारत की बड़ी उपलब्धि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बनेंगे WH…
महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से मंगलवार को भेजी गईं बसों को राजस्थान-आगरा सीमा पर रोके जाने की सूचना पर बवाल मच गया। यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कई नेता पहुंच गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजस्थान सीमा पर धरनास्थल चैमा शाहपुर से गिरफ्तार कर लिए गए।
ये भी पढ़ें: ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 6 किसानों की मौत, 1 की हालत गंभीर
इस मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों की सूची का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि ये बसें राजस्थान सरकार की हैं और इनमें से 460 वाहन फर्जी निकले। आपदा के वक्त इतना घिनौना मजाक शायद इससे पहले किसी बड़े राजनीतिक दल ने कभी नहीं किया होगा।
जब कांग्रेस द्वारा भेजी गई बसों की सूची का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि ये बसें राजस्थान सरकार की हैं और इनमें से 460 वाहन फर्जी निकले। आपदा के वक्त इतना घिनौना मजाक शायद इससे पहले किसी बड़े राजनीतिक दल ने कभी नहीं किया होगा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा pic.twitter.com/40NgN1ITkb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
ये भी पढ़ें: पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक के खिलाफ FIR पर स्टे, सुप्रीम कोर्ट…
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आज 4 बजे बॉर्डर पर खड़े इन बसों को 24 घंटे हो जाएंगे। अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो इस्तेमाल करिए हमें अनुमति दीजिए। अगर आपको भाजपा के झंडे और स्टीकर लगाने हैं बेशक लगाइए। अगर आपको कहना है कि आपने उपलब्ध करवाई है तो वो भी कहिए लेकिन इन बसों को चलने दीजिए।
आज4बजे बॉर्डर पर खड़े इन बसों को24घंटे हो जाएंगे।अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो इस्तेमाल करिए हमें अनुमति दीजिए।अगर आपको भाजपा के झंडे और स्टीकर लगाने हैं बेशक लगाइए। अगर आपको कहना है कि आपने उपलब्ध करवाई है तो वो भी कहिए लेकिन इन बसों को चलने दीजिए: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी https://t.co/HGwZ1SUBtR pic.twitter.com/S2G7bgdTPB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020