भोपाल। कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है, अपने ट्वीट में उन्होने लिखा कि एमपी में भाजपा अब दो खेमों में बंट चुकी है, एक तरफ टिकाऊ और दूसरी तरफ बिकाऊ लोग हैं। उन्होने कहा कि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कोरोना के प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हैं तो भाजपा सरकार में उन पर प्रकरण दर्ज होता हैं वही गोविंद राजपूत उल्लंघन करते है तो उन्हे पूरी छूट मिलती है। यह अंतर है बिकाऊ और टिकाऊ में?
ये भी पढें:शाजापुर में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, महासमुंद में क्वारंटाइन सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी
इसके साथ ही कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का जन्मदिन मना रहे, उनके समर्थक सुदर्शन गुप्ता पर नियमों के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज किया गया, कांग्रेस के 4 लोगों के धरने पर भी प्रकरण दर्ज किए तो फिर सिंधिया समर्थक गोविन्द राजपूत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होने कहा कि शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों को खुली छूट मिली है।
ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने…
एमपी में भाजपा अब दो ख़ेमों में बँट चुकी है।
एक तरफ़ टिकाऊ और दूसरी तरफ़ बिकाऊ…
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कोरोना के प्रोटोकाल का उल्लंघन करते है तो भाजपा सरकार में उन पर प्रकरण दर्ज होता है।
वही गोविंद राजपूत उल्लंघन करते है तो पूरी छूट ?
यह अंतर है बिकाऊ और टिकाऊ में ? pic.twitter.com/MJfjx6VwWE
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 14, 2020
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
21 hours ago