कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, बोले 'टिकाऊ और बिकाऊ खेमे में बंटी भाजपा...सिंधिया सम​र्थकों को खुली छूट' | The Congress leader's big attack said, 'BJP divided into durable and salable camp ... Scindia open to connoisseurs'

कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, बोले ‘टिकाऊ और बिकाऊ खेमे में बंटी भाजपा…सिंधिया सम​र्थकों को खुली छूट’

कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, बोले 'टिकाऊ और बिकाऊ खेमे में बंटी भाजपा...सिंधिया सम​र्थकों को खुली छूट'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: June 14, 2020 12:04 pm IST

भोपाल। कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है, अपने ट्वीट में उन्होने लिखा कि एमपी में भाजपा अब दो खेमों में बंट चुकी है, एक तरफ टिकाऊ और दूसरी तरफ बिकाऊ लोग हैं। उन्होने कहा कि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कोरोना के प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हैं तो भाजपा सरकार में उन पर प्रकरण दर्ज होता हैं वही गोविंद राजपूत उल्लंघन करते है तो उन्हे पूरी छूट मिलती है। यह अंतर है बिकाऊ और टिकाऊ में?

ये भी पढें:शाजापुर में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव, महासमुंद में क्वारंटाइन सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी

इसके साथ ही कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का जन्मदिन मना रहे, उनके समर्थक सुदर्शन गुप्ता पर नियमों के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज किया गया, कांग्रेस के 4 लोगों के धरने पर भी प्रकरण दर्ज किए तो फिर सिंधिया समर्थक गोविन्द राजपूत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होने कहा कि शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों को खुली छूट मिली है।

ये भी पढें: छत्तीसगढ़ में हो सकता है बड़ा नक्सली हमला, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने…

 
Flowers