नई दिल्ली। कर्ज में डूबे यस बैंक बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। इस बीच आपको जानकार हैरानी कि देश के एक और बड़े बैंक की हालत यस बैंक जैसी हो गई है। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के लक्ष्मी विलास बैंक की हालत ठीक नहीं है। लक्ष्मी विलास बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो सिर्फ 3.46 फीसदी है जबकि कम से कम 9 फीसदी रहना अनिवार्य होता है। ऐसे में अगर अपका खाता लक्ष्मी विलास बैंक में है तो तुरंत निकाल ले।
Read More News: कोरोना के खिलाफ प्रशासन के पुख्ता इंतजाम, स्वास्थ्य मंत्री के निवास…
बताते चले कि कर्ज में डूबे यस बैंक पर अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पाबंदी लगाई। वहीं सरकार येस बैंक के लिए पुनर्गठन योजना की भी तैयारी कर रही है। जिसके तहत एसबीआई 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा अन्य अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है।
Read More News: सिंधिया समर्थक 7 विधायकों को आज पेश होने दिया समय, विधानसभा स्पीकर ..
इस बीच खबर है कि लक्ष्मी विलास बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई निवेशक ने रुचि दिखाई है। इनमें कोटक बैंक भी शामिल है। ऐसे में अब कभी भी बैंक के हिस्सेदारी बेचने की खबर कभी भी आ सकती है। वहीं आपको मामूल होगा कि एसबीआई ने बीते साल लक्ष्मी विलास बैंक पर कार्रवाई की थी। जिसके चलते बैंक अब न तो कर्ज दे सकता है और न ही नई ब्रांच खोल सकता है। लक्ष्मी विलास बैंक की शुरुआत 1926 में हुआ था। देशभर में 569 शाखाएं, 1046 एटीएम हैं।
Read More News: टल सकता है विधानसभा का बजट सत्र, संसदीय कार्य मंत्री ने दिए संकेत,
अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू…
15 hours ago