नई दिल्ली। भारतीयों के पसंदीदा कारों में से एक रही मारूति 800 को कंपनी एक बार फिर रि-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी बाजार में अपनी दो नई छोटी कारों को पेश करेगी इसमें 800cc की क्षमता की कार भी शामिल होगी।
पढ़ें- 6 करोड़ से अधिक लोगों को मिल सकता है बड़ा फायदा, PF के ब्याज दर में बढ़ोतरी …
इन कारों की सबसे खास बात ये होगी कि इनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम होगी। 800cc की इंजन क्षमता के अलावा दूसरी कार में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी।
पढ़ें- iphone यूजर्स को 3600 करोड़ का भुगतान करेगा एपल, मोबाइल स्लो होने क…
दरअसल, कंपनी इन कारों के साथ एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी पकड़ को बनाए रखना चाहती है। क्योंकि नए इंजन मानकों के लागू होने के बाद कंपनी की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो की कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा ग्राहकों को नए मॉडल भी कम कीमत में मिलेंगे जिससे कंपनी की बिक्री बेहतर हो सकेगी।
पढ़ें- कोरोना की वजह से रुपया कमजोर, चीजें हो सकती हैं महंगी..
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी 800cc की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग कई अन्य मॉडलों में करने जा रही है।
पढ़ें- BS4 इंजन वाली SUV पर 5 लाख तक का मिल रहा डिस्काउंट
फिलहाल इस इंजन का प्रयोग केवल Maruti Alto में ही किया जाता है। वहीं 1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग कंपनी अपने Celerio हैचबैक में करती आ रही।
रुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
9 hours ago