रायगढ़,छत्तीसगढ़। रायगढ़ नगर निगम के कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने खुद का वेतन रोकने के निर्देश देकर सब को चौंका दिया है। दरअसल प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्र से टीम आऩे वाली है जिसे लेकर निगम ने इस बार 5 स्टार रेटिंग का लक्ष्य रखा है।
पढ़ें- किसानों का ‘भारत बंद’ आज, देश के कई हिस्सों में रेल और सड़क परिवहन रहेगा प्रभ…
इसी कड़ी में कुछ दिन पहले निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने सफाई में अनियमितता पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन उन्हें बाद में ये एहसास हुआ कि ये सभी कर्मचारी मध्यम और गरीब परीवार से हैं और वेतन रोकने से उनके घर पर आर्थिक परेशानी आ रही है।
पढ़ें- महिला के फेफड़े में फंसा कंडोम डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला, पति ने…
ऐसे में उन्होंने बाद में कर्मचारियों का आदेश निरस्त कर दिया लेकिन खुद के वेतन रोकने के निर्देश दे दिया।
पढ़ें- मिथुन ने पश्चिम बंगाल में बड़े रोडशो निकाले
कमिश्नर का कहना है कि ये थोड़ा अटपटा जरुर है लेकिन इस निर्देश से निगम कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास होगा और वे अपने कार्यो के प्रति सजग होंगे जिससे शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।
Follow us on your favorite platform: