सात समंदर पार पहुंची भूपेश सरकार के दो साल की सफलता की कहानी, अमेरिका में भी जमा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल मैराथन का रंग | The color of the virtual marathon of Chhattisgarh accumulated in America beyond the seven seas

सात समंदर पार पहुंची भूपेश सरकार के दो साल की सफलता की कहानी, अमेरिका में भी जमा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल मैराथन का रंग

सात समंदर पार पहुंची भूपेश सरकार के दो साल की सफलता की कहानी, अमेरिका में भी जमा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल मैराथन का रंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 5:16 pm IST

रायपुर: ‘बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ स्लोगन को धरातल पर उतारते हुए नाॅर्थ अमेरिका में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के संगठन नाॅर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ( North America Chhattisgarh Association-NACHA ) के सदस्यों ने भी बड़े ही जोश और उमंग के साथ ‘रन विथ छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Read More: छत्तीसगढ़ में रविवार को 1259 नए कोरोना संक्रमित मिले, 13 ने तोड़ा दम, 554 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आज प्रदेश भर में वर्चुअल मैराथन आयोजित की गई। इस मैराथन में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लाखों बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने एकजुटता दर्शाने के लिए भारी संख्या में अपनी सहभागिता की अपितु ‘रन विथ छत्तीसगढ़ की सतरंगी छटा’ सात समंदर पार शिकागो नाॅर्थ अमेरिका में भी खिलकर सामने आई।

Read More: ऑनलाइन स्टडी ऐप से छात्रा को भेजा एडल्ड वीडियो, युवती के पिता और प्रधानपाठक को भी मिला ऐसा ही MMS

 
Flowers