24 घंटे के भीतर ही कलेक्टर ने अपने आदेश में किया संशोधन, डॉ राहुल गौतम को बनाया मरवाही जनपद पंचायत का नया CEO | The collector amended his order within 24 hours, Dr. Rahul Gautam appointed as new CEO

24 घंटे के भीतर ही कलेक्टर ने अपने आदेश में किया संशोधन, डॉ राहुल गौतम को बनाया मरवाही जनपद पंचायत का नया CEO

24 घंटे के भीतर ही कलेक्टर ने अपने आदेश में किया संशोधन, डॉ राहुल गौतम को बनाया मरवाही जनपद पंचायत का नया CEO

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 21, 2021/2:01 am IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। जिले में तीन प्रशासनिक आदेश जारी हुए हैं जिसमें पहले आदेश में कल जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने मरवाही जनपद पंचायत के पूर्व सीईओ को हटाते हुए उनकी जगह महेश चंद्रा को मरवाही सीईओ बनाए जाने का आदेश जारी किया था।

Read More News:  मनमर्जी के अस्पताल कार्रवाई कब ? कोरोना संकट के बीच जारी है निजी अस्पतालों की मनमानी

इस आदेश के महज 24 घंटे में पलटते हुए उन्होंने महेश चंद्रा को सीईओ बनाए जाने के बजाय मरवाही के पशु चिकित्सा विभाग के सर्जन डाॅ राहुल गौतम को मरवाही जनपद पंचायत के सीईओ का प्रभार सौंपा है। वहीं दूसरे आदेश में कृषि संचालक रायपुर ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कृषि विभाग के उपसंचालक आर जी अहिरवार अनियमितता के आरोप में निलंबित करते हुए उनकी जगह सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रामखिलावन सोनवानी को प्रभार सौंपा गया है।

Read More News: सिलगेर में तनाव नक्सली साजिश ! देखें क्या चाहते हैं नक्सली 

वहीं तीसरे आदेश में गौरेला एसडीएम डीगेश पटेल ने गौरेला अनुविभाग के समस्त पैथोलाॅजी लैब में कोरोना के एंटीजन टेस्ट को अनुमति देने का आदेश जारी किया है, सभी लैब को शम पांच बजे तक बीएमओ कार्यालय में दिन भर की रिपोर्ट सौंपनी होगी। ज्ञात हो कि जिले में कई लैब अवैध रूप से भी संचालित हो रहे हैं और कई के संचालन में काफी खामिया हैं पर अब कोरोना के टेस्ट की जवाबदारी दिए जाने से असमंजस की स्थिति है।

Read More News: 28 मई तक 36 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी, इस प्रदेश के सीएम ने किया ऐलान