इंदौर। इंदौर शहर में लॉक डाउन नहीं लगाने का फैसला किया गया है, इसकी जगह पुलिस प्रशासन पुलिस और नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई गई है। इसके बाद भी स्थिति ठीक नहीं हुई तो फिर जनप्रतिनिधि बैठक करके कोई फैसला लेगें।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की राजधानी में प्रमुख अखबार के दफ्तर में कोरोना विस्फोट, अब तक 26 कोरोना संक्रमित मिले
इसके साथ यह भी तय किया गया है कि रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा, साथ ही यह भी तय किया गया है कि राज 8 बजे से दुकानें बंद होगी। वहीं नाश्ते की दुकान दोपहर 12 बजे तक बंद की जाएगी। इसके अलावा कहीं पार्टी आयोजित हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सांसद के PSO और ड्राइवर को हुआ कोरोना, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, रायपुर महापौर की भी आई कोरोना रिपोर्ट…देखिए
इनके अलावा सभी इलाकों में जन प्रतिनिधि जन जागरण अभियान चलाएंगे, जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद फिर शनिवार तक हालातों की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर CM शिवराज लेंगे गृह विभाग की बैठक,…