शहर काज़ी ने की अपील- घर पर ना करें कोरोना वायरस का इलाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन | The city Kazi appealed- Do not treat corona virus at home Follow social distancing

शहर काज़ी ने की अपील- घर पर ना करें कोरोना वायरस का इलाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

शहर काज़ी ने की अपील- घर पर ना करें कोरोना वायरस का इलाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 10:26 am IST

इंदौर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ाते जा रही है। शहर काजी ने रविवार को आम जनता को संदेश देते हुए एक वीडियो जारी किया है। शहरकाजी डॉ.इशरत अली ने कहा कि यह दुखद है कि कुछ लोग घर पर ही कोरोना के संभावित लक्षणों का उपचार कर रहे हैं, उन्होंने इसे जानलेवा बताया है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर एजाज खान गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही थी ये …

शहर काजी ने कहा कि वे घरों पर कोरोनावायरस का उपचार ना करें और अस्पताल जाएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी शहर काजी द्वारा की गई है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई प…

शहर काज़ी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों द्वारा मेडिकल उपकरण और दवाइयां खरीदी जा रही हैं । लोग कोरोना का घरों पर ही इलाज कर रहे हैं और इन्हीं इलाकों से अप्रैल के शुरुआती छह दिनों में 127 और 12 अप्रैल तक कुल 227 जनाजे उठ चुके हैं। बता दें कि इंदौर के मच्छी बाजार, बंबई बाजार जैसे इलाकों में कोरोना प्रभावित इलाकों में लोग खुद से इस गंभीर बीमारी का इलाज करते पाए गए हैं ।

ये भी पढ़ें- जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- ‘मेरा भारत महान…

बता दें कि 19 अप्रैल दिन के 12 बजे तक मध्यप्रदेश के हॉटस्पाट बने इंदौर शहर में फिर से 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही दो मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब इंदौर में मृतक मरीजों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। इसके साथ ही इंदौर में मरीज़ों का आंकड़ा 890 तक पहुंच गया है। CMHO डॉ.प्रवीण जड़िया ने इस खबर की पुष्टि की है।

बता दें कि इंदौर में आज ही एक टीआई की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी इंदौर थाना प्रभारी थे, कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया है।