नगर-निगम बनाएगा शहर में 100 लू कैफे, खानपान के साथ लग्जरी टॉयलेट का होगा इंतजाम | The city corporation will make 100 lu cafe in the city, Bathing with toilet will also be arranged

नगर-निगम बनाएगा शहर में 100 लू कैफे, खानपान के साथ लग्जरी टॉयलेट का होगा इंतजाम

नगर-निगम बनाएगा शहर में 100 लू कैफे, खानपान के साथ लग्जरी टॉयलेट का होगा इंतजाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: July 10, 2019 10:36 am IST

ग्वालियर । शहर में एक बार फिर से लू कैफे बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बार नगर निगम शहर के अंदर प्रमुख स्थानों पर लू कैफे बनाएगा। पहले चरण में 25 स्थानों पर लू कैफे बनेंगे। इनकी सफलता के बाद टारगेट के मुताबिक 100 लू कैफे बनाए जाएंगे। निगम से पहले पिछले साल बारिश सीजन में ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कार्पोरेशन ने लू कैफे बनाने का प्लान बनाकर मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें- होने वाले पति और ससुर से युवती बोली- पहले पूरी करो मेरी ये शर्त तब होगी मुझसे…

बाल भवन का एक हिस्सा इसके लिए तैयार कर दिया था। अलग से रास्ता बनाने के लिए बाल भवन की चार दीवारी को भी तोड़ दिया गया था। एक साल बाद वहां नींव तक नहीं रखी गई। लेकिन लू कैफे का प्लान ठंडे बस्ते में देख आयुक्त नगर निगम संदीप माकिन ने इसे अपने हाथों में ले लिया है। उन्होंने पूरी फाइल को देखकर जनकार्य विभाग को प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- मासूमों के साथ नहीं रुक रही दरिंदगी, वृध्द ने बच्ची के साथ की हैवान…

निर्देश मिलने के बाद जनकार्य विभाग और पीआईयू ने मिलकर काम की शुरूआत कर दी है। वहीं निगम कमिश्नर के लू कैफे के प्लान को विपक्ष फिजूल का बता रहा है, उसका कहना है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं निगम उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है, ऐसे लू कैफे का कोई औचित्य नही है।

ये भी पढ़ें- 31 स्टाफ नर्सों की भर्ती रद्द, बिना आवेदन के बैक डोर से चयन करने का…

        ग्वालियर शहर में 25 स्थानों पर बनाए जाएंगे लू कैफे।

  • * लू कैफे में यह होगा खास
  • * लू कैफे में लोग अपनी पसंद का स्वल्पाहार ले सकेंगे।
  • * बच्चों को स्तनपान कराने के लिए कैफे में सुरक्षित एरिया बनेगा।
  • * टॉयलेट का उपयोग करने पर पैसा लिया जाएगा।
  • * लोगों को नहाने के लिए बाथरूम रहेंगे।
  • * शहर में पहले 25 स्थानों का सर्वे होगा।
  • * सर्वे करने के बाद लू कैफे बनाने के लिए काम की शुरूआत होगी।
  • * इन्हें ऐसे स्थानों पर बनाया जाएगा। जहां पर ज्यादातर लोगों का आना-जाना होता है।
  • * इनकी सफलता के बाद टारगेट के मुताबिक 100 लू कैफे बनाए जाएंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7P4ooY84zDQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers