आखिरकार पीछे हटी चीनी सेना, लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से पीछे खींचे कदम | The Chinese Army finally retreated, steps back from the patrolling point 14, 15 and 17 in Ladakh

आखिरकार पीछे हटी चीनी सेना, लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से पीछे खींचे कदम

आखिरकार पीछे हटी चीनी सेना, लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से पीछे खींचे कदम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 9:03 am IST

लद्दाख। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच कई दिनों से जारी सीमा विवाद पर नरमी दिखने लगी है, दोनों देशों में चल रही बातचीत की वजह से पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 से चीनी सेना ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। यह दोनों देशों के बीच डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया पर सहमति के तहत हुआ है। आने वाले दिनों में पैंगोंग सो झील के इलाके को लेकर भारत-चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच बैठक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन ने की आपातकाल की घोषणा, कोरोना पॉजिटिव का पहला क…

एएनआई के अनुसार, ‘सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भारत और चीन के बीच जारी बातचीत के परिणामस्वरूप सेनाएं पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 पर पूरी तरह पीछे हट गई हैं।’

ये भी पढ़ें: माइक टायसन फिर दिखाएंगे रिंग में दम, 54 साल की उम्र में भिड़ेंगे इस…

इससे पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि दोनों पक्ष पिछले दिनों बैठकों में बनी आपसी सहमति को गंभीरता से लागू करने के लिए सहमत हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा वार्ता पर कहा, ‘दोनों पक्ष इसपर सहमत हुए हैं कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैनिकों की जल्दी और पूरी तरह से वापसी संबंधों की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्ष इसपर सहमत हुए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता व्यापक संबंधों के लिए आवश्यक है।’

ये भी पढ़ें: 2 अमेरिकी फाइटर जेट ने ईरानी विमान को हवा में घेरा, 100 मीटर करीब आ…

पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव कम करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच पांच जुलाई को टेलीफोन पर लगभग दो घंटे तक बात हुई थी। इस वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने छह जुलाई से विवाद वाले स्थानों से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने की पहल शुरू कर दी थी ।

 
Flowers