ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार दिलाने मुख्यमंत्री ने की पहल, कार्ययोजना बनाने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की समिति | The Chief Minister took the initiative to create maximum employment for the villagers,

ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार दिलाने मुख्यमंत्री ने की पहल, कार्ययोजना बनाने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की समिति

ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार दिलाने मुख्यमंत्री ने की पहल, कार्ययोजना बनाने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की समिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: September 24, 2020 12:31 pm IST

रायपुर, 24 सितम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत ग्रामीण परिवारों को साल में अधिक से अधिक रोजगार मुहैया हो। उन्होंने इस हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया है।

ये भी पढ़ें:इधर 114 NHM कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, उधर जिला प्रशासन ने दिए जल्द ही नई भर्ती करने के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य में इसके अतिरिक्त भी 50 दिनों का रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य में ग्रामीण परिवारों को औसतन 42 दिन, वर्ष 2017-18 में 52 दिन और वर्ष 2018-19 में 57 दिन रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बेहतर रहा है किन्तु छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में जहां अधिकांश क्षेत्रों में एक ही फसल होती है, में प्रति परिवार रोजगार उपलब्धता के दिन बढ़ाये जाने की पर्याप्त संभावनायें है।

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ IPL सट्टा के 7 मास्ट…

मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को वर्ष में अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाने हेतु मुख्यसचिव की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की गई है। जिसमें अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और सचिव कृषि को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस समिति को 15 दिवस के अन्दर ग्रामीणों को वर्ष मेें अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले सुरेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, …

 
Flowers