राजस्व न्यायालयों में 4 मई के बाद होगी मामलों की सुनवाई, सरकार ने जारी किया आदेश | The cases will be heard after May 4 in the revenue courts

राजस्व न्यायालयों में 4 मई के बाद होगी मामलों की सुनवाई, सरकार ने जारी किया आदेश

राजस्व न्यायालयों में 4 मई के बाद होगी मामलों की सुनवाई, सरकार ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 29, 2020/2:21 pm IST

रायपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की सुनवाई 4 मई या इसके बाद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके पहले 29 अप्रैल या इसके बाद सुनवाई करने की तारीख निश्चित की गई थी।

Read More: लॉक डाउन में इन दुकानों-संस्थानों को मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

अब राजस्व विभाग द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के अंतर्गत आगामी पेशी की तारीख 4 मई 2020 या उसके आगे की तारीख को रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने राज्य के सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों, अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) और समस्त पीठासीन राजस्व अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Read More: PWD मंत्री के निर्देश पर प्रदेश में शुरू हुए 104 बड़े निर्माण कार्य, भवन-सड़क और पुलों के काम शामिल