विधानसभा में उठा पामगढ़ में किसान आत्महत्या का मामला, किसान की जमीन हड़पने की कोशिश, शिकायत पर उपनिरीक्षक ने मांगे थे दो लाख | The case of farmer suicides in Pamgarh arose in the assembly, an attempt to grab the land of the farmer

विधानसभा में उठा पामगढ़ में किसान आत्महत्या का मामला, किसान की जमीन हड़पने की कोशिश, शिकायत पर उपनिरीक्षक ने मांगे थे दो लाख

विधानसभा में उठा पामगढ़ में किसान आत्महत्या का मामला, किसान की जमीन हड़पने की कोशिश, शिकायत पर उपनिरीक्षक ने मांगे थे दो लाख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: December 28, 2020 12:25 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही जारी है, कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान किसान की आत्महत्या का मामला उठा। जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में किसान की आत्महत्या का मामला उठाते हुए स्थानीय विधायक इंदु बंजारे ने विधानसभा में घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान की जमीन हड़पने की लगातार कोशिश हो रही थी। जब वह शिकायत लेकर थाना पहुंचा तो दो लाख की रिश्वत मांगी गई।

ये भी पढ़ें:सरकार वापस लेगी कृषि कानून या घर लौटेंगे किसान? 30 दिसंबर को हो सकता ​है फैसल…

विधायक इंदू बंजारे ने कहा कि स्थानीय उपनिरीक्षक ने दो लाख की राशि मांगी थी। इससे पीड़ित होकर किसान ने आत्महत्या कर ली। सदस्य के जानकारी देने पर विपक्ष ने गृहमंत्री से जवाब मांगा । विपक्ष ने दोषी उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित करने की सदन में मांग रखी। जिस पर गृहमंत्री श्री साहू ने भरोसा दिलाया कि मामले की जानकारी ली जा रही है, दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से आए लोग जांच करवाएं, नहीं तो होगी पुलिस कार्रवाई : कर्नाट…

 
Flowers