उत्तर प्रदेश । धौरहरा से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा पर आरोप लगा है कि उन्होंने स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सिपाही थप्पड मारा है। घटना रविवार 9 जून की है जब बीजेपी सांसद रेखा वर्मा ने मोहम्मदी-पसगवां बार्डर पर अपने स्कोर्ट ड्यूटी में तैनात सिपाही श्याम सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सांसद रेखा वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने ही सिपाही को थप्पड़ मार दिया। इस घटना को लेकर पीड़ित ने सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें- सीएम ने ट्विटर पर लिखा Thank You Yuvi, रिटायरमेंट के बाद नई इनिंग्स
मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह के मुताबिक ‘रविवार को सांसद रेखा वर्मा का चेयरमैन के यहां स्वागत समारोह रखा गया था, जिसमें सिपाही श्याम सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। समारोह खत्म होने के बाद सांसद वर्मा वापस लौट रहीं थीं। सिपाही के मुताबिक सुरक्षा दस्ता की गाड़ी उनको स्कॉर्ट कर रही थी। इस दौरान उनको बॉर्डर तक छोड़ने के लिए श्याम सिंह भी गए थे। श्याम सिंह ने बताया कि उनके साथ कॉन्स्टेबल पंकज राजपूत, कॉन्स्टेबल विवेक रावत, एसआई गौरव सिंह और एसआई अरुण कुमार मौजूद थे। कॉन्स्टेबल पंकज राजपूत जो पहले सांसद रेखा वर्मा का गनर रहा है, उसने सांसद से पूछा कि मैडम यहीं तक छोड़ना है या आगे तक चलना है तो सांसद ने कहा कि यहीं तक.’
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, उच्च न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के
पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के बताए मुताबिक, ‘इसके बाद हम लोग गाड़ी लेकर वापस आने लगे, मुश्किल से हम लोग अभी 500 मीटर या एक किलोमीटर ही निकले होंगे तभी सांसद रेखा वर्मा का पकंज के पास दोबारा फोन आता है कि वापस आ जाइए। हम लोग गाड़ी मोड़ ही रहे थे कि सांसद रेखा वर्मा मौके पर आ गईं, सांसद ने पूछा कि ड्राइवर कौन है उसे बुलाओ। उस वक्त मैं गाड़ी चला रहा था तो मैं उनके पास गया। जैसे ही मैं उनके सामने गया, उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए थप्पड़ मार दिया। हमने कारण पूछा तो उन्होंने अपनी गाड़ी का शीशा चढ़ाया और वहां से बढ़ गईं।
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
9 hours ago