लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के मुजहेडी गांव निवासी दुखीराम मौर्या की बड़ी बेटी आरती की शादी श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य से होनी थी। घर में शादी का माहौल था कि दोपहर में आरती घर में एक बच्चे को बचाने में छत से गिर गई, जिसके बाद उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और पांव में भी चोट आई।
पढ़ें- राम वन गमन पथ बाइक रैली-पर्यटन रथ का तीसरा दिन, तेज बारिश और कडकड़ाती ठंड में भी बाइकर्स का जोश प्…
दुर्घटना के बाद आरती को अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स रे के बाद मालूम चला कि उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। घटना के बारे में पता चलते ही दूल्हा अवधेश और बाकी बाराती दुल्हन के घर पहुंचे। खास बात ये कि दुल्हन के पक्ष के लोगों ने अवधेश को कहा कि वह आरती की बहन से शादी कर लें लेकिन अवधेश ने कहा कि वह उससे ब्याह रचाएंगे जिससे कि तय हुआ है।
पढ़ें- जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं किसी के माई के लाल …
अस्पताल में डॉक्टरों को जब आरती की शादी की बात बताई गई तो डॉक्टरों ने उसे स्ट्रेचर पर घर ले जाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद अवधेश और आरती की शादी हुई। स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे आरती ने फेरे लिए।
पढ़ें- किसानों की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई, गीदम धान …
फिलहाल अस्पताल में आरती का इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि एक बार आरती ठीक हो जाए तो धूमधाम से बाकी चीजें करेंगे। आमतौर पर इस तरह की मिसालें फिल्मों में देखने को मिलती है, लेकिन वो सिनेमाई कहानी थी ये असल जिंदगी की कहानी है।
वरिष्ठ मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन
55 mins ago