लड़के को PUBG का नशा ऐसा चढ़ा कि घर वालों को बांधना पड़ा हाथ-पैर, फिर अस्पताल में जो हुआ... | The boy was addicted to PUBG so that the family members had to tie hands and feet

लड़के को PUBG का नशा ऐसा चढ़ा कि घर वालों को बांधना पड़ा हाथ-पैर, फिर अस्पताल में जो हुआ…

लड़के को PUBG का नशा ऐसा चढ़ा कि घर वालों को बांधना पड़ा हाथ-पैर, फिर अस्पताल में जो हुआ...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: March 12, 2020 10:52 am IST

नई दिल्ली। PUBG गेम को लेकर हैरान करने वाली एक और खबर सामने आई है। दरअसल पबजी गेम खेलते-खेलते लड़का इस कदर मानसिक रूप से बीमार हो गया कि मना करने पर अपने प​रिवार वालों को ही मरने मारने पर उतारू हो जाता था। पिता ने बेटे का मानसिक संतुलन खोना बताया है।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 10 हजार करोड़ की सरकारी जमीन बेचने का आरोप, EOW में शिकायत दर्ज
इंटरनेट के एक गेम पबजी युवाओं को किस तरह से जकड़कर रखा हुआ है। इसका एक अजीब मामला बिहार के बक्सर जिले में सामने आया है। जहां परिजनों ने मोनू नाम के शख्स के हाथ-पैर बांधकर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि लड़का पबजी गेम खेलने के दौरान किसी की नहीं सुनता था। वहीं मना करने पर अपने घर वालों को ही मारने-पीटने को दौड़ता था।

Read More News: सिंधिया समर्थकों ने कांग्रेस भवन में किया हंगामा, ‘महाराज’ की तस्वीरों से बदसलूकी करने से हैं 

मोनू के पिता ने बताया कि गेम खेल-खेल कर वह इस कदर मानसिक रूप से बीमार हो गया कि उसे गेम के अलावा कुछ और ही सूझ ही नहीं रहा था। वहीं अब परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों का कहना है कि गेम खेलने की वजह से उसकी ऐसी हालत हुई है। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।

Read More News: विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति बोले- अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 दिन पहले सूचना देना जरूरी