बंद कमरे से मिले एक परिवार के 5 लोगों के शव, एक बुजुर्ग दो बच्चे भी शामिल, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस | The bodies of 5 people of a family found in a closed room, including an elderly two children

बंद कमरे से मिले एक परिवार के 5 लोगों के शव, एक बुजुर्ग दो बच्चे भी शामिल, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

बंद कमरे से मिले एक परिवार के 5 लोगों के शव, एक बुजुर्ग दो बच्चे भी शामिल, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: April 25, 2020 11:55 am IST

आगरा। लॉकडाउन में एक साथ पांच लोगों की हत्‍या की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, शनिवार सुबह एटा में रहने वाले परिवार के लोग घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजे तोड़े और अंदर देखा तो हाल दिल दहला देने वाला था। सभी के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। मृतकों में दो बच्‍चे भी हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि हत्‍या हुई है या सामूहिक खुदकशी का मामला है।

ये भी पढ़ें: देशभर में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमित मरीजों का अपडेट.. देखिए

एटा के मुहल्ला श्रंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगोंं की हत्या हुई है। पड़ोसियों ने जब देर सुबह तक घर से किसी को बाहर आते नहीं देखा तो उन्‍हें शक हुआ। किसी ने पुलिस को सूचना दी। राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्र वधू दिव्या (35) नाती आयुष (8) और लालू (1) व दिव्या की बहन बुलबुल (20) के शव घर में अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। बुजुर्ग राजेश्वर के सिर में गहरी चोट थी, जबकि दिव्या के हाथ की नस कटी हुई थी। मौके पर ब्लेड का टुकड़ा और सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली हैं, घर बंद था।

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी…

घटना रात में किस समय हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है। राजेश्वर के बेटे दिलीप रुड़की में काम करते हैं वे घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे-महिलाएं व एक बुजुर्ग ही थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई, इसको लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट है, जो हत्या की ओर इशारा भी कर रही है।

ये भी पढ़ें: केंद्र के फैसले से मनमोहन सिंह नाराज, महंगाई भत्ते पर रोक को बताया …