इंदौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी को वोट देने पर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने का मामले पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि जो भी आरोपी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार का पहला मामला है, कि किसी पार्टी को वोट देने पर उसकी कर दी गई हो।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को लिखा पत्र, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश को किसी हाल में पश्चिम बंगाल नहीं बनने दूंगा। कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कमलनाथ सरकार के 5 महीने के कार्यकाल में ही गुंडातत्वों के जमकर हौसले बढ़ गए है।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, ‘नरवा, गरुवा, घुरवा,
लिहाजा शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मृतक के परिजनों से मुलाकात की है। बता दे कि रविवार को बीजेपी को वोट देने पर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हादसे में मृतक की पत्नी और बेटे भी घायल हो गए थे।
सेवा विस्तार से उन लोगों को नुकसान होगा जो कतार…
54 mins ago