सोनिया राठी की खूबसूरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को बनाया आशिक, Broken But Beautiful 3 में दिखेगी जबरदस्त कैमेस्ट्री, देखें ट्रेलर | The beauty of Sonia Rathi made Siddharth Shukla a lover Broken But Beautiful 3 will see tremendous chemistry Watch trailer

सोनिया राठी की खूबसूरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को बनाया आशिक, Broken But Beautiful 3 में दिखेगी जबरदस्त कैमेस्ट्री, देखें ट्रेलर

सोनिया राठी की खूबसूरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को बनाया आशिक, Broken But Beautiful 3 में दिखेगी जबरदस्त कैमेस्ट्री, देखें ट्रेलर

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:49 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:49 am IST

टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर सुर्खियों में है। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार एक नई खूबसूरत एक्ट्रेस की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला खबरों में आ गए हैं। इस समय सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे सिरफिरे आशिक दिखाई दे रहे हैं।

Read More: PM किसान निधि के 2000 रुपये खाते में अब तक नहीं आए ! ऐसे चेक करें स्टेटस और यहां करें शिकायत

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही Broken But Beautiful 3 में नजर आने वाले हैं। इस शो में उनके साथ होंगी सोनिया राठी । Broken But Beautiful 3 का ट्रेलर लांच कर दिया गया है, तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों की जबरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है।

Read More: दरिंदगी : मुंह में कपड़ा ठूस कर युवती से दुष्कर्म, घर के बाहर से अपहरण कर झाड़ियों में ले गया

  ट्रेलर रिलीज होने के बाद खूबसूरत एक्ट्रेस सोनिया राठी की डिमांड बढ़ गई है। सोनिया की हर अदा जानलेवा है। सोनिया इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी। एकता कपूर के इस शो में सोनिया राठी ‘रूमी’ का किरदार निभा रहीं हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ‘अगस्त्य’ की भूमिका में दिखाई देंगे।

Read More: एक गांव ऐसा भी! मौत एक भी नहीं.. वैक्सीनेशन शत प्रतिशत

सोनिया राठी हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। सोनिया ने अपने करियर की शुरुआत डांसिंग वीडियो से की थी, अब वे Broken But Beautiful 3 में छोटे पर्दे पर पर्दापण करेंगी। सोनिया राठी अंकुर राठी की सिस्टर हैं। अंकुर राठी वेब की दुनिया में बड़ा चर्चित नाम है। अंकुर ‘फोर मोर शॉट्स’ वेब सीरीज में दिखाई दिए थे।

सोनिया राठी ने Broken But Beautiful 3 में काम करने से पहले फिल्टर कॉपी के एक वीडियो में काम किया है, जिसमें वे टीवी एक्टर विशान वशिष्ठ के साथ एक्टिंग करती नजर आई थीं। वो वीडियो काफी वायरल हुआ था। सोनिया राठी अपने डांस वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती रहती हैं। पुराने गानों पर उनके डांस तो पसंद करने वालों की संख्या लाखों में है।

Read More: 18+ टीकाकरण मामला: वैक्सीनेशन में लोगों को लंबी लाइन से मिले निजात, HC ने राज्य सरकार से मांगा शपथ पत्र

सोनिया Broken But Beautiful 3 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की एक्टिंग की तो ट्रेलर आने के बाद से ही खूब तारीफ हो रही है.

देखें ट्रेलर-

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/P93oLX4Wtg0″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers