महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हाथी के बाद अब भालू से लोगों में दहशत है। बुधवार सुबह जैसे ही लोग अपने घरों से निकलकर टहलने जा रहे थे तभी उन्हें अचानक भालू दिखा। भालू देख लोग दहशत में आ गए। भालू ने सबसे पहले क्लबपारा में एक बच्चे को घायल किया। उसके बाद जनपद कार्यालय होते नयारावण भाठा पहुंचा ।
वीडियो देखें-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_epwUIvXHcs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
पढ़ें- व्हाट्सअप ग्रुप की रंजिश लट्ठमार लड़ाई में बदली, सड़कों पर भिड़े एड…
यहां प्रजापति परिवार में शादी का कार्यक्रम था वहां भी दो महिलाओं को घायल करने के बाद भालू बगल की बाड़ी में गया और वहां भी एक शख्स को घायल कर भाग रहा था कि कुंए में जा गिरा। कुआं 60 फीट गहरा है। इसके बाद भालू को देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
पढ़ें- व्हाट्सअप ग्रुप की रंजिश लट्ठमार लड़ाई में बदली, सड़कों पर भिड़े एड…
सूचना पर वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। ने वन विभाग रायपुर से रेसक्यू टीम बुलाया है। उसके बाद भालू को कुंए से निकाला जायेगा। वन विभाग घायलों को एक-एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर भालू को रेसक्यू करने में जुटा है।
माफियाओं का ‘गुंडाराज’, ग्रामीणों पर की फायरिंग.. देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/k9aOEvIqEGc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>