High court on obc reservation 2021 : 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, ओबीसी की सभी भर्ती प्रक्रिया 14% आरक्षण पर ही हो | High court on obc reservation 2021 : The ban on 27 percent OBC reservation remains intact

High court on obc reservation 2021 : 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, ओबीसी की सभी भर्ती प्रक्रिया 14% आरक्षण पर ही हो

High court on obc reservation 2021 : 27 फीसदी OBC आरक्षण पर रोक बरकरार, ओबीसी की सभी भर्ती प्रक्रिया 14% आरक्षण पर ही हो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: July 13, 2021 9:23 am IST

High court on obc reservation 2021

जबलपुर, मध्यप्रदेश। ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने 27 फीसदी OBC आरक्षण पर  रोक बरकरार रखा है।

पढ़ें- MPPSC Admit card 2021 : प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी…

कोर्ट ने इसके अंतरिम आदेश जारी कर दिए है। साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि ओबीसी की सभी भर्ती प्रकिया 14% आरक्षण से ही हो। वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। 

पढ़ें- 7th Pay Commission, जुलाई माह में ही बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA! सैलरी में भी होगा इजाफा.. इस दिन घनघनाएंगे मोबाइल के मैसेज

बता दें कि इससे पहले भी ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से कई याचिकाओं पर जवाब पेश नहीं किए गए।

पढ़ें- Patanjali’s Challenge to Foreign Companies : पतंजलि…

ऐसे में हाईकोर्ट का कहा था कि जब तक सभी याचिकाओं पर राज्य सरकार जवाब हाईकोर्ट में पेश नहीं करती तब तक ओबीसी को 27% आरक्षण पर रोक बरकरार रहेगी।

पढ़ें- ‘महंगाई कंट्रोल करने में मोदी सरकार फेल’.. पूर्व के…

फिलहाल प्रदेश में ओबीसी को 14% आरक्षण लागू रहेगा। दरअसल, मध्यप्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने का फैसला लिया था। इस फैसले के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में करीब 29 याचिकाएं दायर हुई थी। इन याचिकाओं को आधार पर इस फैसले को असंवैधानिक बताया गया था।

 

 
Flowers