खारिज न हो जाए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी...आप सरेंडर कर दीजिए, विधायक रामबाई की फरार पति से अपील | The bail application in the Supreme Court should not be dismissed ... You surrender, MLA Rambai appeals to the absconding husband

खारिज न हो जाए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी…आप सरेंडर कर दीजिए, विधायक रामबाई की फरार पति से अपील

खारिज न हो जाए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी...आप सरेंडर कर दीजिए, विधायक रामबाई की फरार पति से अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 23, 2021/11:30 am IST

दमोह: बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पथरिया बिधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी बनाया गया है। लेकिन वे लंबे समय से फरार हैं। वहीं, मामले में पुलिस की 11 टीम विधायक पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच खुद विधायक राम बाई ने अपने पति से सरेंडर करने की अपील की है।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान, असम में छत्तीसगढ़ सरकार की पोल खोलेंगे भाजपा नेता, अपनी घोषाणाओं से मुकर गई कांग्रेस

रामबाई ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि आप जहां कहीं भी हो न्यायालय या पुलिस के सामने सरेंडर कर दीजिए। हमने 26 मार्च को जमानत के लिए सुप्रीम में अर्जी लगाई है। मुझे अंदेशा है कि कहीं खारिज न हो जाए। आप जहां कही भी हो सरेंडर कर दीजिए, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

Read More: गृह मंत्रालय ने इस चर्चित IPS अफसर को समय से पहले कर दिया रिटायर, जानिए क्या थी वजह?

बता दें कि आरोपी गोविंद सिंह की तलाश में जुटी पुलिस ने परिहार नाका स्थित उनके आवास में दबिश दी। इस दौरान उनके आवास पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच थे। पुलिसकर्मियों ने विधायक रामबाई सिंह एवं उनके परिजनों से आरोपी गोविंद सिंह के बारे में पूछताछ की।

Read More: पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगा एक और बड़ा झटका, किसान मोर्चा सचिव सहित 4 अन्य ने थामा TMC का दामन

गौरतलब है कि गोविंद सिंह पर पुलिस ने ईनाम का भी ऐलान किया है। पुलिस ने आरोपी का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। हालांकि पुलिस ने पहले ईनाम की रकम 30 हजार रुपए ऐलान किया था, लेकिन बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई।

Read More: नगर निगम के 32 अधिकारियों की मूल विभाग में होगी वापसी, निगमायुक्त ने तैयार की सूची, IBC24 की खबर का असर