ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्स रैकेट, कांग्रेस ने फोटो जारी कर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप | The aunt with drugs made sensational revelations Used to conduct sex racket from home Congress released a photo, accusing BJP of big charges

ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्स रैकेट, कांग्रेस ने फोटो जारी कर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्स रैकेट, कांग्रेस ने फोटो जारी कर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 9:46 am IST

इंदौर । शहर के स्कीम नंबर 78 से पकड़ी गई ड्रग्स वाली आंटी से पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी पूछताछ कर रही है । पूछताछ में महिला ने कई बातों को स्वीकार किया है। महिला ने एडमिट किया है कि उसके घर पर सेक्स रैकेट के लिए युवतियां लाई जाती थी, महिला ने ड्रग सप्लाई करने जैसी कई बातें स्वीकार की हैं।

ये भी पढ़ें- TRP स्कैम केस में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, TRP केस में Republi…

पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक युवक बड़वानी का रहने वाला है जो कि पहले अवैध हथियार सप्लाई करता था, लेकिन ज्यादा मुनाफे के लालच में वह डांस वाली आंटी से जुड़ा और फिर शहर में ड्र्ग्स सप्लाई करने लगा । पुलिस फिलहाल महिला द्वारा बताए गए ड्रग पेडलर के डिलीवरी वाले स्थानों पर निगाह जमाए हुए है। वहीं शहर के अन्य इलाकों में जहां अवैध रूप से ड्रग्स बेचा जा रहा है, उसके संपर्क सूत्रों को पुलिस तलाश रही है।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल के साथ साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा- मेरे साथ प्रदेश की जन…

वही महिला के द्वारा अब तक कहां-कहां ड्रग्स बेचा गया है, इस लिंक को खंगाला जा रहा है । शहर में जितने भी ड्रग स्मगलर सक्रिय हैं, उनको लेकर भी पुलिस ने पृथक से टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है । इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं ।

ये भी पढ़ें- IED की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट घायल, रेस्क…

वहीं ड्रग मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कुछ फोटो जारी करते हुए कहा कि ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किए गए यश जैन का भाजपा नेताओं से संबंध है। सलूजा ने बताया कि यश ड्रग रैकेट चलाने वाली आंटी का बेटा है।

 
Flowers