विदिशाः कोरोना महामारी में लोग अपनों को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। विदिशा के मुखर्जी नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एंबुलेंस देर से आया तो युवक ने उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। अंततः पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद ड्राइवर को छुड़ाया गया और युवक की पत्नी को अस्पताल ले जाया गया।
जहां एक गर्भवती महिला आरती कुशवाह पिछले 4 दिनों से कोरोना से जूझ रही थी। उसका पति सुनील, शुक्रवार रात 11 बजे से मेडिकल कॉलेज को एंबुलेंस भेजने के लिए फोन लगाता रहा, लेकिन पूरी रात एबुलेंस नहीं आई और अगले दिन सुबह 9ः30 बजे पहुंची। एंबुलेंस के आते ही सुनील ने उसे 2 घंटे के लिए बंधक बना लिया। काफी हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के घंटों मिन्नत करने के बाद उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एंबुलेंस अटेंडर दीपक वर्मा ने बताया कि पीड़िता का पति एंबुलेंस के कांच तोड़ने की और एंबुलेंस को नुकसान करने की बात कह रहा था, जिसके बाद हमने पुलिस को मौके पर बुलाया। तब कहीं जाकर मामला सुलझा।