केशकाल । राष्ट्रीय राजमार्ग-30 ग्राम खालेमुरवेंड के समीप देर रात लगभग 12 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया थे, जिससे चलते चालक का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया था। जिसके बाद लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। घायल ड्राइवर को उपचार हेतु 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बिना मास्क खुलेआम घूम रहे 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, इतने रुपए का थमाया चालान
जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 9255 लोहे का सरिया लोड कर विशाखापट्टनम से रायपुर की ओर आ रहा था। रात लगभग 12 बजे ट्रेलर चालक को अचानक नींद की झपकी आ जाने से ट्रेलर पर से उसका नियंत्रित खो गया, इस दौरान ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 ग्राम खलेमुरवेंड के समीप स्थित विशालकाय पेड़ से टकरा गया, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिसके चलते ट्रेलर के चालक का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया ।
ये भी पढ़ें- कविता नगर इलाके के मकान में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 3 युवती और दो युवक
घटना की जानकारी जैसे ही केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव को मिली, वो तत्काल घटनास्थल पहुंचे, कुछ देर बाद केशकाल तहसीलदार राकेश साहू भी घटनास्थल पहुंच गए। इसके बाद कोंडागांव सहित आसपास से क्रेन और जेसीबी वाहन मालिकों से संपर्क किया गया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई सहयता उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। वन विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से कटर व कुल्हाड़ी से पेड़ को काटने का प्रयास किया गया,लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह होने के बाद कांकेर से क्रेन बुलाया गया, लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक को किसी प्रकार से वाहन से बाहर निकाला गया। घायल ड्राइवर को 108 वाहन से केशकाल हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई ।