नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2020-21 की शुरुआत के लिए संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से किया जा सकता है। हालांकि भी इस संबंध में यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
इससेे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2 समितियों की स्थापना की थी। इनमें एक प्रोफेसर आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में जिन्हें परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी और एक अन्य नागेश्वर राव की अध्यक्षता में जो ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है। दोनों समितियों ने अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंप दी थी।
The Academic Session 2020-21 may commence from 01.8.2020 for old students and from 01.09.2020 for fresh students: University Grants Commission
— ANI (@ANI) April 29, 2020
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
6 hours ago