पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमेर से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम घोषित | The absconding sand mafia Nagu Chandrakar arrested from Ajmer

पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमेर से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम घोषित

पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमेर से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम घोषित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: July 26, 2020 3:19 am IST

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी में पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर 37 दिनों बाद आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने नागु को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर, दुर्ग, राजनांद..

18 जून की रात रेत माफिया ने पंचायत सदस्य और उसके साथियों को बंधक बनाकर बेदम पिटाई की थी। पंचायत सदस्य ने रेत के अवैध खनन का विरोध किया था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

पंचायत सदस्य की रोक से बिफरे रेत माफिया ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की थी। इस मामले में पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पढ़ें- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी अनुक…

लेकिन मुख्य आरोपी और माफिया नागु चंद्राकर फरार चल रहा था। नागु चंद्राकर पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 

 
Flowers