कोरबा, छत्तीसगढ़। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी आरक्षक योगेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस लाइन में पोस्टेड था। युवती ने आरक्षक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पढ़ें- तमिलनाडु के मंत्री दोरईक्कान्नू का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
इस घटना में आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था। केस दर्ज होने के बाद से आरक्षक फरार चल रहा था। कोरबा पुलिस ने आरोपी आरक्षक की सूचना देने के लिए 2000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था। काफी समय के बाद उसके बारे में सूचना मिली और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरक्षक युवती को शादी का झांसा देकर पिछले कई सालों से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था, जबकि वो पहले से शादी शुदा था।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ी में दी राज्योत्…
युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपी आनाकानी करने लगा। पीड़ित की शिकायत के बाद आरक्षक फरार चल रहा था।
Sai Cabinet Meeting : आज सीएम विष्णु देव साय की…
6 hours ago