रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 25 राज्य और 6 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ वासियों को अलग—अलग राज्यों और देश की आदिवासी संस्कृति से अवगत होने का मौका मिला। मेहमान कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ वासियों का दिल जीत लिया। वहीं, छत्तीसगढ़ वासियों के आदर सत्कार से मेहमान कलाकारों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी कलाकार छत्तीसगढ़ से विदा लिए। इस दौरान थाईलैंड के कलाकारों का एक भावुक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।
अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना “दूसरा घर” कहा है।
हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएँगे।
We will miss you too. pic.twitter.com/OYj7oT4bE1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2019
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना “दूसरा घर” कहा है। हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएगे। We will miss you too.”