विदाई की बेला में भावुक हुए थाईलैंड के कलाकार, कहा- छत्तीसगढ़ है हमारा दूसरा घर, सीएम बोले- We will miss you too | Thailand Artist says- chhattisgarh is Our Second home

विदाई की बेला में भावुक हुए थाईलैंड के कलाकार, कहा- छत्तीसगढ़ है हमारा दूसरा घर, सीएम बोले- We will miss you too

विदाई की बेला में भावुक हुए थाईलैंड के कलाकार, कहा- छत्तीसगढ़ है हमारा दूसरा घर, सीएम बोले- We will miss you too

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: December 31, 2019 6:55 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में 25 राज्य और 6 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ वासियों को अलग—अलग राज्यों और देश की आ​दिवासी संस्कृति से अवगत होने का मौका मिला। मेहमान कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ वासियों का दिल जीत लिया। वहीं, छत्तीसगढ़ वासियों के आदर सत्कार से मेहमान कलाकारों का मन मोह लिया।

Read More: पाकिस्तानी नेता की फजीहत, पॉर्न स्टार मियां खलीफा की फोटो शेयर कर बताया CAA की विरोध प्रदर्शनकारी

कार्यक्रम के समापन के बाद सभी कलाकार छत्तीसगढ़ से विदा लिए। इस दौरान थाईलैंड के कलाकारों का एक भावुक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।

Read More: भूपेश बघेल का तंज, कहा- प्रज्ञा ठाकुर को मैं नहीं मानता साध्यी, जुबान खोलते ही उगलती है जहर

Read More: सेना अध्यक्ष के पद से रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, संभालेंगे भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना “दूसरा घर” कहा है। हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएगे। We will miss you too.”

Read More: नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चैनल PCB की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

 
Flowers