Terrorist attack on police and CRPF Jammu Kashmir : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर के आरामपोरा में नाका पर आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया है। इस आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई जबकि दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
पढ़ें- Jija-sali viral kissing video on stage of marriage : शादी के स्टे…
#UPDATE | Jammu & Kashmir | Two policemen and two civilians lost their lives in a terrorist attack in Sopore. Two other police personnel are injured. Lashkar-e-Taiba is behind this attack: Kashmir IG Vijay Kumar to ANI
(Visual deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rWQIGiTX0a
— ANI (@ANI) June 12, 2021
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला किया था। हालांकि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
पढ़ें- आर्टिकल 370 करेंगे बहाल… दिग्विजय के वायरल चैट पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा- थ..
इसी सप्ताह सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था। सेना के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि आज सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल इलाके के पास सोइमुह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।
पढ़ें- IS में शामिल हुईं केरल की 4 महिलाओं को वापस भारत में नहीं मिलेगी एं…
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। कहा जा रहा है कि आतंकियो का बचना नामुमकिन है। सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तलाशी मुहिम जारी है। आसपास के सभी नाके सील कर दिए गए हैं।
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
3 hours agoकार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
4 hours ago