इंदौर: अचानक बदले मौसम ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। तापामान में आई गिरावट के चलते लोगों ने घर से निकलाना बंद कर दिया है। दरअसल उत्तर पूर्वी हवाओं ने माहौल में ठंडक घोल दी है, जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। बदले मौमस के चलते इंदौर का तापमान 2 डिग्री गिरकर 14 डिग्री तक आ पहुंचा है।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने बुधवार को अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना व्यक्त की थी। मैसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में एक सिस्टम बना है। विक्षोभ का असर की वजह से मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई गई है । मध्यप्रदेश के रीवा,सागर,होशंगाबाद,भोपाल संभाग में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक दो दिनों में होने वाली बारिश के बाद पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं । बारिश की संभावना के बीच बुधवार सुबह से ही भोपाल में आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण अभी फिलहाल तापमान में कमी रहेगी।
Follow us on your favorite platform: