पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी मैदान में रोजगार, नौकरी और कोरोना वैक्सीन देने का दावा कर नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जो 10वीं फेल आदमी कैबिनेट सही लिख भी नहीं सकते हैं और वे एक इंजीनियरिंग पास मुख्यमंत्री की आलोचना करते हैं।
अश्विनी चौबे ने कहा कि जो इंसान मुद्दों की समझ नहीं रखता…यहां तक की जिसने 10वीं की परीक्षा भी पास नहीं की है वो नीतीश कुमार की आलोचना करता है जो कि एक शिक्षित इंजीनियर हैं। वो ‘कैबिनेट’ सही लिख भी नहीं सकते हैं। उनके पिता के पहले कैबिनेट ने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने उन लोगों से पैसे लिए और नौकरी के लिए उनके आवेदन आज भी कचरे में पड़े हैं।
इस दौरान उन्होंने अश्विनी चौबे ने राजद और कांग्रेस गठबंधन को ‘गप्पू और पप्पू’ भी कहा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस-राजद गठबंधन के लोग ‘गप्पू और पप्पू’ हैं और ये लोग सिर्फ ‘लप्पू’ देंगे। इसका मतलब यह हुआ कि ये लोग सिर्फ झूठे वादे करेंगे और लोगों को उनसे सतर्क रहना चाहिए।’
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
8 hours ago