डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक्सपायरी दवाइयां बेचने की शिकायत पर तहसीलदार ने बीएमओ के घर छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सरकारी एक्सपायरी दवाइयां मिली है।
पढ़ें- ISI मार्क वाला हेलमेट पहनने के आदेश, लोकल पहना तो कटेगा चालान.. देखिए
एक्सपायरी दवाइयों का रैपर बदलकर दवा बेचने का काम चल रहा था। तहसीलदार लगातार बीएमओ से पूछताछ कर रहे हैं। कार्रवाई पूरा होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। बहरहाल दवाओं को जब्त कर लिया गया है।
पढ़ें- राष्ट्रपति के भाषण के दौरान कठिन हिंदी शब्दों का अनुवाद कर रहे थे र…
कार्रवाई छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ किरण चांदेकर के आवास में की गई है। प्रशासन ने दवाइयों को जब्त कर बीएमओ के आवास को सील कर दिया है। आवास से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम जेली, हाइड्रोजन पैराआक्साइड, एंटी बायोटिक टेबलेट मिली थी। घर पर एक्सपायरी दवाइयों के रैपर बदलने का काम चल रहा था।
‘नाथ’ के हाथ की सर्जरी.. देखिए
Bhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू…
20 hours ago