अंडरवियर में कंडोम के अंदर 19 साल की हेयर ड्रेसर ने छिपाया था ड्रग्स, पार्टी के दौरान हुआ खुलासा, फिर... | teenage hairdresser tayah crowther hid cocaine ketamine condom in underwear

अंडरवियर में कंडोम के अंदर 19 साल की हेयर ड्रेसर ने छिपाया था ड्रग्स, पार्टी के दौरान हुआ खुलासा, फिर…

अंडरवियर में कंडोम के अंदर 19 साल की हेयर ड्रेसर ने छिपाया था ड्रग्स, पार्टी के दौरान हुआ खुलासा, फिर...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: February 12, 2020 12:34 pm IST

सिडनी: ड्रग्स बैन होने के बावजूद दुनिया के कई देशों में नशीले ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। प्राय: युवा वर्ग के लोग ड्रग्स का इस्तेमाल कर नशे की जद में पड़ते जा रहे हैं। चोरी छिपे ड्रग्स का इस्तेमाल करने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन कुछ लोग इसे छिपाकर बहादुरी दिखाने में कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सिडनी में एक फेस्टिवल के दौरान देखने मिला। फेस्टिवल के दौरान 19 साल की हेयर ड्रेसर के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया। बताया गया कि युवती ने ड्रग्स को अपने प्राइवेट पार्ट में कंडोम में भरकर छिपाया था।

Read More: दावा : कांग्रेस ने सारे वोट ‘आप’ को डलवाए..7 तारीख की रात हुआ फैसला, दूल्हे की जगह सहबोला की भूमिका में आयी कांग्रेस

मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की ताया क्रोथर कंडोम के अंदर कोकेन और केटामाइन की टेबलेट्स अपने अंडरवियर में रखी छिपा रखी थीं। पूछताछ के दौरान कोथर ने इस बात को कबूल किया है कि उसने कंडोम में नशीले टेबलेट्स छिपाकर रखे थे।

Read More: पंचतत्व में विलीन हुई सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव, राजकीय सम्मान के सा​थ किया गया अंतिम संस्कार

बताया गया कि फील्ड डे के अवसर पर सिडनी में एक फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ताया कोथर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई हुई थी। प्रोग्राम के दौरान जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि क्रोथर अपने अंडरवियर में कंडोम के अंदर कोकेन और केटामाइन की टेबलेट्स छिपा रखी थी। कोर्ट ने इसके बाद ताया क्रोथर को सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई है। साथ ही हिदायत दी है कि वे 12 महीने तक अच्छा व्यवहार करेंगी।

Read More: फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो DEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे कामों के लिए गणतंत्र दिवस पर मिला था सम्मान

 
Flowers