ADG जीपी सिंह समेत करीबियों के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद वापस लौटी ACB टीम, बैंक खातों और लॉकर्स की जांच के लिए टीम गठित | The team returned after action on the locations of close friends including ADG GP Singh

ADG जीपी सिंह समेत करीबियों के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद वापस लौटी ACB टीम, बैंक खातों और लॉकर्स की जांच के लिए टीम गठित

ADG जीपी सिंह समेत करीबियों के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद वापस लौटी ACB टीम, बैंक खातों और लॉकर्स की जांच के लिए टीम गठित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 10:14 am IST

रायपुर। ADG जीपी सिंह समेत उनके करीबियों के सभी 15 ठिकानों पर कार्रवाई के बाद एसीबी और ईडी की टीम वापस लौट गई है, यहां से जब्त करीब 1 हजार पन्नो से ज्यादा दस्तावेजों के परीक्षण में यह टीम लगी है। इस कार्य में करीब 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘BJP टीवी पर ‘तू चोर’, ‘तेरा बाप चोर’ वाला ड्रामा दिखा रही है’, राहुल गांधी ने  जो भ्रष्टाचार के …

यहां छापे के दौरान मिले इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के परीक्षण में रायपुर पुलिस की सायबर सेल टीम जुटी हुई है। …जीपी सिंह और उनके परिवार के नाम मिले 17 बैंक खातों और लॉकर्स की जांच के लिए 10 सदस्यीय कर्मचारियों की टीम गठित की गई है ।..जल्द बैंकों से संपर्क कर खातों और लॉकर्स को एसीबी की टीम खुलवाएगी।

ये भी पढ़ें: रायपुर : एम एम साड़ी शॉप संचालकों पर व्यापारी से मारपीट का आरोप, उध…

छापा कार्रवाई के बाद लौटी टीम के बाद भी जीपी सिंह के सरकारी आवास पर पुलिस ने पहरा बैठा कर रखा है..कई थानों के टीआई समेत 50 से ज्यादा पुलिस जवान शिफ्ट में निगरानी कर रहे हैं…..इधर छापे के बाद देर रात तक अधिकारियों की बैठक चल रही है।

ये भी पढ़ें: Godhan Nyay Yojana Amount Deposited : CM भूपेश बघेल ने दी गोबर विक्…

 
Flowers