किताब की जगह नन्हें हाथों में थमाया झाड़ू, शिक्षक करवाते हैं स्कूल की साफ-सफाई.. वीडियो वायरल | Teachers make innocent children clean the school

किताब की जगह नन्हें हाथों में थमाया झाड़ू, शिक्षक करवाते हैं स्कूल की साफ-सफाई.. वीडियो वायरल

किताब की जगह नन्हें हाथों में थमाया झाड़ू, शिक्षक करवाते हैं स्कूल की साफ-सफाई.. वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 6, 2019 4:57 am IST

कोटा, बिलासपुर। कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला रिगरिगा स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे स्कूल की साफ-सफाई करवाई जा रही है। बच्चों के हाथों में जहां कॉपी-किताब होनी चाहिए वहां उनके हाथों में झाड़ू थमाया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चे गोबर से स्कूल के आंगन की लिपाई कर रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/z7fp4u5-3G0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- 70 वर्षीय सौतेला नाना कर रहा था युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर …

नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए जिन स्कूलों में पालक अपने बच्चों को भेजते हैं, उन सरकारी स्कूलों में ही नौनिहालों से काम करवाया जा रहा है। पूरा मामला कोटा विकासखंड का है। यहां के शासकीय प्राथमिक शाला रिगरिगा में शिक्षक ने बच्चों के हाथ में झाड़ू और गोबर थमाकर उन्हें लिपाई के काम में लगा दिया। यहां पहले शिक्षक द्वारा बच्चों से गोबर मंगवाया गया। इसके बाद उन्हें स्कूल सामने के बरामदे की लिपाई और सफाई के काम में लगा दिया गया।

पढ़ें- रायपुर में सामने आई दो भाइयों की दरिंदगी, बहन के साथ रेप कर हुए फरा…

जब मीडिया द्वारा बच्चों से पूछा गया तो बच्चों का कहना प्रधानपाठक अच्छे लाल साहू के कहने पर स्कूल के बच्चे लिपाई के काम में घंटों तक जुटे रहे। जब स्कूल के प्रधान पाठक अच्छे लाल से इस पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बड़ी ही बेशरमी से इस बात को कबूल भी किया। इसका कारण उन्होंने सफाई कर्मी के अनुपस्थित होने को बताया और कहा कि ठंड के दिनों में धूप में बैठकर बरामदे में पढ़ाने के लिए साफ-सफाई करवाई। जब मीडिया द्वारा कोटा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.एल पटेल से इसके संबंध में इसकी जानकारी मिलने पर कहा कि इस तरह बच्चों से स्कूल में काम करवाना गलत है नोटिस देकर जांच करने की बात कही है, बहरहाल ये देखने वाली बात है कि ऐसे शिक्षक पर क्या कार्रवाई होती है।

पढ़ें- मुंबई की डांसर से भिलाई में गैंगरेप, इवेंट आर्गेनाइजर सहित 4 लोगों पर रेप का आरोप, खेत में दिया व…

गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wAo_1Y9DDFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers