कोलंबिया: कोरोना संक्रमण ने दुनिया के कई हिस्सों में जमकर हाहाकार मचाया है। हालांकि कुछ देशों ने संक्रमण से जंग जीत ली है। वहीं, कुछ देशों में अभी भी संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थाओं को बंद कर ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही है। लेकिन ऑनलाइन के और मीटिंग के दौरान कई बार लोगों को शर्मसार होना पड़ा हैं ऐसा ही एक मामला कोलंबिया से सामने आया है, जहां ऑनलाइन के दौरान एक टीचर अपनी पत्नी से रोमांस करने लगे थे और इसके बाद छात्रों ने वो देख लिया, जो बंद कमरे के भीतर होता है।
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार मामला कोलंबिया के एक कैथोलिक स्कूल का है। एक टीचर ने अपनी ऑनलाइन क्लास जैसे ही खत्म की उसकी पत्नी उसके पास आ गई। इसके बाद टीचर ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गए और अपनी पत्नी के साथ रोमांस करने में लग गए।
वहीं, दूसरी ओर ऑनलाइन क्लास में जुड़े छात्र शिक्षक और उनकी पत्नी का रोमांस देखने लगे। लेकिन कुछ ही देर बाद जब शिक्षक की नजर कंप्यूटर की स्क्रीन पर पड़ी तो वे शर्मसार हो गए और उन्होंने कंप्यूटर बंद किया। लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।
हालांकि टीचर ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी क्षण मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, यह आकस्मिक था। मुझै अपनी गलती का अहसास हुआ, जिसके बाद कैमरा बंद कर दिया था। लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।
हालांकि उस कैथोलिक स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि यह एक गंभीर मामला था, जिसमें कक्षा के प्रभारी शिक्षक ने अनुचित कार्य किया जो कुछ छात्रों द्वारा दर्ज किया गया था।
हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई…
3 hours ago