KBC 11 शुरू होते ही फिर वायरल होने लगा 'कौन बनेगा 10 रुपयापति' का यह वीडियो, BIG B को टक्कर दे रहे हैं ये शिक्षक | Teacher Play KBC in School with Students

KBC 11 शुरू होते ही फिर वायरल होने लगा ‘कौन बनेगा 10 रुपयापति’ का यह वीडियो, BIG B को टक्कर दे रहे हैं ये शिक्षक

KBC 11 शुरू होते ही फिर वायरल होने लगा 'कौन बनेगा 10 रुपयापति' का यह वीडियो, BIG B को टक्कर दे रहे हैं ये शिक्षक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: August 29, 2019 3:49 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को लेकर हमेशा सवालिया निशान लगाए जाते हैं, लेकिन कई शिक्षक ऐसे हैं जो बच्चों को शिक्षित करने के लिए कई अनोखे प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही प्रयासों से न वो सिर्फ बच्चों को शिक्षित करते हैं बल्कि वे अपनी एक अलग छाप भी छोड़ जाते हैं। इन दिनों ऐसे ही एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासियों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण

दरअसल केबीसी 11 की शुरूआत के साथ ही यह वीडियो वायरल होने लगा है। हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना है, लेकिन केबीसी 11 शुरू होने के बाद यह फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक मास्टर साहब स्कूली बच्चों के साथ “कौन बनेगा 10 रुपयापति” खेल रहे हैं

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- अब छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी शहीदों के नाम पर भी दिए जाएंगे पुरस्कार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा स​कता है कि महानायक अमिताभ बच्चन की तरह प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हैं और सामने की हॉट सीट यानी स्टूल पर एक स्कूली बच्चा स्टूल पर बैठा हुआ है। केबीसी के तर्ज पर ही शिक्षक पहले अपने बच्चों को खेल के नियम बताते हैं, जैसा की अमिताभ बच्चन केबीसी में बताते हैं।

Read More: उफनती नदी पार कर टीका लगाने जाती हैं रानी, सीएम ने किया सम्मानित

दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो बलौदाबाजार के परसापाली में पदस्थ शिक्षक मेघनाथ साहू की है। मेघनाथ साहू केबीसी की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाने के लिए कौन बनेगा 10 रूपया पति का खेल खिलाते हैं। इस खेल में मेघनाथ साहू बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े 5 सवाल पूछते हैं और इनाम के तौर पर 10 रूपए देते हैं।

Read More: मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान से की मुलाकात, प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

मेघनाथ साहू का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई की रूचि जागती है। इस खेल से बच्चे पढ़ भी लेते हैं और खेल भी हो जाता है। इस खेल के जरिए बच्चों में पढ़ने की रूचि जागी है।

Read More: 9 डीएसपी को मिला प्रमोशन, बनाए गए एडिशनल एसपी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aKXmohokF9o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers