शिक्षक पंचायत-सहायक शिक्षक पंचायतों के वेतन भुगतान के लिए 4 लाख 99 हजार 316 रुपए का फंड जारी | Teacher Panchayat - Fund of Rs 4 lakh 99 thousand 316 released for the payment of salary of Assistant Teacher Panchayats

शिक्षक पंचायत-सहायक शिक्षक पंचायतों के वेतन भुगतान के लिए 4 लाख 99 हजार 316 रुपए का फंड जारी

शिक्षक पंचायत-सहायक शिक्षक पंचायतों के वेतन भुगतान के लिए 4 लाख 99 हजार 316 रुपए का फंड जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 7, 2020/6:02 pm IST

बिलासपुर: राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह जुलाई 2020 के वेतन भुगतान के लिये 4 लाख 99 हजार 316 रूपये आबंटित किया गया है।

Read More: केरल विमान हादसे में पायलट सहित 14 लोगों की मौत, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 26 हजार 908 रूपए, जनपद पंचायत गौरेला को 1 लाख 12 हजार 347 रूपए, जनपद पंचायत कोटा को 88 हजार 747 रूपए, जनपद पंचायत मरवाही को 30 हजार 77 रूपए, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 23 हजार 74 रूपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 27 हजार 498 रूपए, जनपद पंचायत तखतपुर 90 हजार 665 रूपए आबंटित किया गया है।

Read More: केरल विमान हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, दिवंगत पायलट के परिजनों के लिए व्यक्त की संवेदना