सरकारी स्कूलों के टीचर अब नहीं पढ़ा सकेंगे ट्यूशन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश | Teacher of Government schools now can not take tuitions

सरकारी स्कूलों के टीचर अब नहीं पढ़ा सकेंगे ट्यूशन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

सरकारी स्कूलों के टीचर अब नहीं पढ़ा सकेंगे ट्यूशन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : June 14, 2019/4:02 pm IST

भोपाल। सरकारी स्कूलों के टीचर अब ट्यूशन नहीं पढ़ा सकेंगे। विभाग ने इस पर रोक लगाते हुए सरकारी शिक्षकों के कोचिंग सेंटर पर भी जाने पर रोक लगा दी है। इस बारे में आदेश लोक शिक्षण विभाग ने शुक्रवार को जारी किया है।

बता दें कि इस वर्ष मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट में कई जिलों के प्रदर्शन काफी खराब रहे हैं। ऐसे में कार्यरत शिक्षकों से सरकार अब सख्ती बरतने के मूड में है। सरकार ने यह  तय किया था कि जिन जिलों के रिजल्ट खराब हुए हैं, वहां के शिक्षकों की अब परीक्षा लेगी। अगर उसमें फेल हुए तो उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मौसम का बदला मिजाज, कई जगहों पर हल्की बारिश, लोगों को मिली राहत 

प्रदेश सरकार ने पहली बार ऐसा प्रयोग किया है, जब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी। हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं- 12वीं की कक्षा की परीक्षा में 30 फीसदी तक रिजल्ट देने वाले स्कूलों के 15 शिक्षकों की परीक्षा ली थी।