आगरा: उत्तर प्रदेश में अभी स्वामी चिन्मयानंद द्वारा मसाज करवाने का मामला शांत हुआ नहीं था कि मसाज करवाने का एक और मामला सामने आया है। दरअसल एक शिक्षक ने स्कूल को ही मसाज पार्लर बना दिया। सोशल मीडिया पर शिक्षक का छात्रों से मसाज करवाते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बच्चों के पालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अछनेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ा बाकंदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा का है। यहां तैनात सहायक अध्यापक मुन्नालाल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाए मसाज करवाते नजर आए। मुन्नालाल कुर्सी पर बैठे हैं और छात्र उनके सिर की मालिश कर रहे थे। ये पूरी घटना वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
मामले को लेकर अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अकसर शिक्षक पढ़ाई के नाम पर छात्रों से मालिश करवाते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत की है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।
मामले को लेकर एसडीएम अरुण कुमार यादव ने कहा कि बच्चों से ऐसा करवाना अमानवीय है। यह बेहद गंभीर और अफसोसजनक कार्य है। मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
39 mins ago